ICC WTC 2023 फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग ICC WTC 2023 final live streaming

ICC WTC 2023 final live streaming
ICC WTC 2023 फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग,  ICC WTC 2023 final live streaming

 ICC WTC 2023 final live streaming

  •  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन से ओवल में खेला जाएगा टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही पिछले संस्करण में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना किया था जिसमें टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी वहीं इस बार खेले जाने वाले मुकाबले को आप कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे आइए जानते हैं |

 कब और कहां खेला जाएगा मैच?

  •  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा l इस मैच में खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए एक रिजल्ट 12 जून भी रखा गया इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगी l

 टीवी पर कैसे देखें लाइव?

  •  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स के जरिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा यहां आप मुकाबले को अलग भाषाओं की कॉमेंट्री  के साथ देख पाएंगे l

 कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

  •  भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी, जिससे आप मैच को मोबाइल पर लाइव देख पाएंगे l
 वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय स्क्वायड
  •  रोहित शर्मा (कप्तान ), शुभ्मन गिल, चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे,के एस भरत (विकेटकीपर ),इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन,रवींद्र जडेज, अक्षर पटेल,शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद समी,मोहम्मद सिराज, उमेश यादव,जयदेव उनादकट, आदि सभी खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा होंगे l

 स्टैंडबाई खिलाड़ी – सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार,यशस्वी जयसवाल l

 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वायड
  •  पेट कमिंग (कप्तान ),स्कोट बोलंड, एलेक्स केरी, ( विकेटकीपर ) कैमरन ग्रीन, मार्कस हेरिश,जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लश (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्कस लाइबूसेन,नाथन लायन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर l

 स्टैंडबाई खिलाड़ी – मिचेल मार्श, मेट रेनशो  ICC WTC 2023 final live streaming

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Dilshan Madushanka Transformation Journey 2000 to 2024 ? Kumar Kushagra Transformation Journey 2004 to 2024 ? Sameer Rizvi Transformation Journey 2003 to 2024 ? lockie ferguson transform journey 1991 to 2024: लॉकी फर्ग्यूसन की खतरनाक जर्नी यहां देखें
Dilshan Madushanka Transformation Journey 2000 to 2024 ? Kumar Kushagra Transformation Journey 2004 to 2024 ? Sameer Rizvi Transformation Journey 2003 to 2024 ?
Dilshan Madushanka Transformation Journey 2000 to 2024 ? Kumar Kushagra Transformation Journey 2004 to 2024 ? Sameer Rizvi Transformation Journey 2003 to 2024 ?