ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरी पारी में लगे शुरुआती झटके जीते 174 रन दूर, वार्नर, लबूशेन और स्मिथ फ़ैल ,Australia team won the initial shock in the second innings by 174 runs, Warner, Labushen and Smith fail
ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरी पारी में लगे शुरुआती झटके जीते 174 रन दूर, वार्नर, लबूशेन और स्मिथ फ़ैल , Australia team won the initial shock in the second innings by 174 runs, Warner, Labushen and Smith fail
Ashes day 4 Highlights :
AUS vs इंग्लिश : ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरी पारी में लगे शुरुआती झटके जीते 174 रन दूर, वार्नर, लबूशेन और स्मिथ फ़ैल
AUS vs ENG Ashes 2023 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है l मैच के चौथे दिन सोमवार (19 जून) को ऑस्ट्रेलिया ने 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं l ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और अंतिम दिन जीतने के लिए 174 रन और बनाने होंगे l ऑस्ट्रेलिया के हाथ में अभी भी 7 विकेट है l पहली पारी में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा 34 और स्कॉटलैंड 13 रन बनाकर नाबाद है l ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 3 झटके लगे l
डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मारनस लबुशेन चेन्नई बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे l वॉर्नर 36, लबुशेन 13 और स्टिव स्मिथ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए l बात करें इंग्लैंड की तो स्टूअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट लिए हैं और ओली रॉबिंसन ने 1 विकेट अपने नाम किया l
273 रन पर सिमट गई इंग्लैंड की दूसरी पारी :
इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रन पर सिमट गई l उनसे पहली पारी में 8 विकेट पर 393 रन बने थे l वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 386 रन पर सिमट गई थी l और इंग्लैंड के पास पहली पारी के बाद 7 रन की लीड रही थी l इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के पास अब 281 रन का लक्ष्य है l
रूट और ब्रुक नें बनाए इंग्लैंड के लिए ज्यादा रन :
इससे पहले स्पिनर गेंदबाज नाथन लियोन और कप्तान पेट कमिंस की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 273 रन पर समेट दिया l इंग्लैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज जो रूट और हरी ब्रुक ने 46-46 रन की पारी खेली l रूट ने 55 गेंदों की पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए वही ब्रुक ने 52 गेंदों की पारी में 5 चोके जड़े l ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैटकमिंस और नाथन लियोन को 4-4 विकेट मिले l
बड़ी पारी नहीं खेल पाए स्टॉक्स :
इंग्लैंड के कप्तान बेनस्टॉक से दूसरी पारी में एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी l पर वह ऐसा नहीं कर पाए l अगर वह नहीं तो की एक बड़ी पारी खेलते तो मेजबान टीम एक बड़ा लक्ष्य देने में सफल हो जाती l लेकिन ऐसा नहीं हो सका l
ऑस्ट्रेलिया के पास 75 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका :
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में 1950 में आखिरी बार 280 प्लस चेंज किए थे l 75 साल बाद उनके पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है l ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 281 रन की जरूरत है और यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी 281 रन की जरूरत है l ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए यह मैच जीतना होगा l
स्कोर बोर्ड
इंग्लैंड पहली पारी (393/8 घोषित )
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी ( 386 )
इंग्लैंड दूसरी पारी ( 273 ) अतिरिक्त रन : 10
1.ओली पॉप 14 रन 16 गेंदों में
2.जो रूट 46 रन 55 गेंदों में
3. हेरी ब्लू 46 रन 52 गेंदों में
4.स्टोक्स 43 रन 66 गेंदों में
5.जॉनी बेयरस्टो 20 रंग 39 गेदो में
6.मोईन अली 19 रन 31 गेंदों में
7.रोबिंशन 27 रन 44 गेंदों में
8.स्टुअर्ट ब्रॉड नाबाद 10 रन 29 गेंदों में
9.एंडरसन 12 रन 14 गेंदों में
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी ( 107/3 )
अतिरिक्त रन :5
1. उस्मान ख्वाजा नाबाद 34 रन 81 गेंदों में
2. वार्नर 36 रन 57 गेंदों में
3. लबूसेन 13 रन 15 गेंदों में
4.स्टीव स्मिथ 6 रन 13 गेंदों में
5.बोलेंड नाबाद 13 रन 19 गेंदों में