Asia Cup 2023 : 31 अगस्त से हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा एशिया कप पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मैच, Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: Asia Cup will be played in hybrid

Asia Cup 2023 : 31 अगस्त से हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा एशिया कप पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मैच, Asia Cup 2023

एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होगा भारत पाकिस्तान और नेपाल की टीम में कुल 13 वनडे मैच खेलेगी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा चार में से पाकिस्तान और 9 मेच श्रीलंका में खेले जाएंगे l

विस्तार :

 एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान हो चुका है एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इसकी जानकारी दी इस टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होगा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका,बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमे कुल 13 वनडे मैच खेलेगी lएशिया कप के मैच खेले जाएंगे पाकिस्तान ने पिछली बार 2008 में एशिया कप की मेजबानी की थी तब फाइनल में भारत को हराकर श्रीलंका चैंपियन बना था l

 इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी आमने-सामने थी इसी वजह से अब तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं जारी किया गया है एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन बीसीसीआई यहां अपनी टीम भेजने के लिए तैयार नहीं है हुई जहां इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देश अपनी टीम भेजने के लिए तैयार हो लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप की मेजबानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं था l ऐसे में बीच का रास्ता निकाला गया  टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल मैं आयोजित होगा लीग मैच पाकिस्तान में खेलेगी जबकि सुपर 4 के मैच और भारतीय टीम के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे l फाइनल मैच भी श्रीलंका में होगा

सार :

 इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग ले रही है जिन्हे दो ग्रुप में बांटा जाएगा l दोनों ग्रुप की टीमें आपस में खेलेगी और अंक तालिका में आखरी स्थान पर रहने वाली टीम बाहर हो जायेगी l वहीं दोनों ग्रुप में ऊपर रहने वाली टीमें फाइनल मैच खेलेगी इस बार एशिया कप का आयोजन वनडे विश्व कप से पहले हो रहा है इसलिए यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा l पिछले साल एशिया कप T20 फॉर्मेट में हुआ था और श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Dilshan Madushanka Transformation Journey 2000 to 2024 ? Kumar Kushagra Transformation Journey 2004 to 2024 ? Sameer Rizvi Transformation Journey 2003 to 2024 ? lockie ferguson transform journey 1991 to 2024: लॉकी फर्ग्यूसन की खतरनाक जर्नी यहां देखें
Dilshan Madushanka Transformation Journey 2000 to 2024 ? Kumar Kushagra Transformation Journey 2004 to 2024 ? Sameer Rizvi Transformation Journey 2003 to 2024 ?
Dilshan Madushanka Transformation Journey 2000 to 2024 ? Kumar Kushagra Transformation Journey 2004 to 2024 ? Sameer Rizvi Transformation Journey 2003 to 2024 ?