एशिया कप पाक-श्रीलंका में होना लगभग तय 2023, Asia Cup to be held in Pak-Sri Lanka almost fixed 2023
एशिया कप पाक-श्रीलंका में होना लगभग तय 2023 ,Asia Cup to be held in Pak-Sri Lanka almost fixed 2023
Ashiya cup 2023
Ashiya cup 2023 Venue:
एशिया कप पाक-श्रीलंका में होना लगभग तय :
- एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना लगभग तय हो गया है l रिपोर्टस के अनुसार एशियन क्रिकेट काउंसिल एसीसी श्रीलंका का चयन न्यूट्रल वेन्यू के रूप में करेगा भारत को छोड़कर अन्य टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि भारत अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा l अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो यह मुकाबला भी श्रीलंका में खेला जाएगा श्रीलंका में मैच गोल व पल्लेकेल मैं हो सकते हैं l इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को हो सकती है पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किए जाने के बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की भारत यात्रा का रास्ता भी साफ हो जाएगा एशिया कप के लिए 1 से 17 सितंबर के बीच की विंडो प्रस्तावित है पाकिस्तान में होने वाले मैच लाहौर में खेले जा सकते हैं
एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला :
- एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर महीने में होगा हालांकि अभी एक का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है पर यह पता चला है कि इस बार का एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा
एशिया कप 2022 का विजेता :
- एशिया कप 2022 की विजेता टीम श्रीलंका रही थी l फाइनल में पाकिस्तान को टक्कर देते हुए एक शानदार जीत हासिल की थी l
एशिया कप 2023 में कितनी टीमें खेलेगी?
- 2023 का एशिया कप एशिया कप का 16वा संस्करण होगा l जिसमें मैच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) रूप में खेले जाएंगे,और इसकी मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान मिलकर करेंगे l इस बार के एशिया कप में 6 टीमें शामिल होंगी l
कितनी बार आमने-सामने आ सकते है भारत और पाकिस्तान :
- एशिया कप 2030 में भारत और पाकिस्तान के बीच में होने वाला मुकाबला सभी भारतीयों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है l एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम में दो से तीन बार आमने सामने आने का अंदेशा किया जा रहा है जो सभी भारतीयों के लिए बहुत अहम दिन होंगे |